विधायक डोडियार को कोर्ट से मिली राहत, रंगदारी का लगा था आरोप

  • 3:46
  • प्रकाशित: मार्च 14, 2024
Kamleshwar Dodiyar News: Ratlam विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) को Court से राहत मिल गई है. बता दें कि डोडियार (Dodiyar) पर एफआईआर दर्ज की गई थी. विधायक पर मेडिकल संचालक से एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा था. इस मामले में MLA कमलेश्वर डोडियार को कोर्ट से राहत मिली है.

संबंधित वीडियो