Miss MP 2025: साल 2025 मिस मध्य प्रदेश प्रतियोगिता में मैहर की पलक गुप्ता ने खिताब हासिल किया है. इस मौके पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. जीत के मौके पर पलक का कहना है कि उनका सपना हमेशा से ही कुछ बड़ा करने का रहा है.