यूपी के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से ग्वालियर में देर रात हुई बदसलूकी और मंत्री के सुरक्षाकर्मी सर्वेश सिंह से मारपीट कर पिस्टल लूटकर फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना देर रात बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी में हुई थी. हमलावर स्थानीय हैं और खदान कारोबार से जुड़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि शुक्रवार रात ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी गांव के पास हुई घटना में आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के एक अन्य कर्मचारी की भी पिटाई की. उन्होंने बताया कि आगरा से ललितपुर जा रहे यूपी के मंत्री का वाहन ग्वालियर और डबरा के बीच राजमार्ग पर एक ट्रक से हुई दुर्घटना के बाद ट्रैफिक जाम में फंस गया. उन्होंने बताया कि मंत्री लाल के ड्राइवर ने भीड़भाड़ से बचने के लिए वाहन को सड़क के दूसरी तरफ ले लिया. इसी बीच मंत्री के सुरक्षा अधिकारी सहित उनके कर्मचारियों का एक बाइक सवार से जगह देने को लेकर विवाद हो गया.