कश्मीर के पुलवामा में 17 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में कश्मीर पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. पुलवामा पुलिस ने ग्वालियर के रायरू गांव में दबिश देकर आरोपी के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. व्हाट्सएप चैट के ज़रिए लड़की की लोकेशन रायरू में ट्रेस हुई थी. चार महीने पहले लड़की के भाइयों ने ग्वालियर पुलिस से शिकायत भी की थी. फिलहाल पुलवामा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोनों की तलाश कर रही है.