एमपी में 2 रुपए महंगा हुआ दूध, सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत

  • 1:53
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

Sanchi Milk Price: सांची दूग्ध संघ (Sanchi Milk Union) द्वारा दूध की बढ़ाई गई कीमतें भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन लागू होंगे. संघ के मुताबिक प्रति लीटर 2 रुपए में वृद्धि से अब चाय स्पेशल सांची दूध 50 रुपए की बजाय 52 रुपए में मिलेंगे, जबकि टोंड मिल्क (Toned Milk) की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है. वहीं, फुल क्रीक दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गईं हैं.

संबंधित वीडियो