शहर की दूसरी महिला महापौर के रूप में मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद आज गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह इंडोर स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से आयोजित किया जाएगा, जहां रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह उन्हें शपथ दिलाएंगे.