Medical Studies in Hindi: MP में डॉक्टर बनने का सपना 'भाषा' में उलझा! | Pradesh Ka Prashn | MP News

  • 28:09
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

 

Medical studies in Hindi: पूरे देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई थी. खुद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करने आए. इसके लिए 10 करोड़ रुपये की हिंदी मेडिकल किताबें भी छप गईं और प्रदेश में जहां-जहां मेडिकल की पढ़ाई हो रही थी वहां-वहां की लाइब्रेरी में इन्हें सजा भी दिया गया. सरकार ने दावा किया कि अब डॉक्टर हिंदी में भी पढ़ सकते हैं, इलाज भी कर सकते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि इन हिंदी किताबों से पढ़ाई करने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स परीक्षा की कॉपी आज भी अंग्रेज़ी में लिख रहे हैं. ये बातें NDTV की पड़ताल में सामने आईं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सचमुच डॉक्टर अब हिंदी में पढ़ाई कर पा रहे हैं? या ये भी एक सरकारी प्रयोग बनकर रह गया है, जिसमें ‘भाषा' से ज़्यादा 'छवि' का इलाज किया जा रहा है?

संबंधित वीडियो