तीन साल पहले देश में पहली बार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में कराने के उद्देश्य से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल (Bhopal) में मेडिकल एजुकेशन की 3 किताबों का विमोचन किया था. वहीं अब देश में पहली बार हिंदी में चिकित्सा शिक्षा की क्लास जबलपुर के डेंटल कॉलेज में लगी. यह हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले ग्रामीण और आदिवासी छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. देश में पहली बार चिकित्सा शिक्षा की कक्षा हिंदी में प्रारंभ हुई है. यह पहल मध्य प्रदेश के हितकारिणी डेंटल कॉलेज, जबलपुर में शुरू की गई है. पहली कक्षा का संचालन मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल ने स्वयं किया.