MBBS: एमपी(MP) के बाद अब छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में भी MBBS की पढ़ाई में हिन्दी में कराई जाएगी. हालांकि छात्रों के पास ये ऑप्शन(Option) रहेगा कि वो अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई इंग्लिश(English) में करना चाहते हैं या हिंदी(Hindi) में. हिंदी दिवस के मौके पर सीएम विष्णु देव साय ने इसका ऐलान किया है। वैसे सरकार ने तो ऐलान कर दिया लेकिन छत्तीसगढ़ में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं का इस फैसले पर क्या कहना है देखिए इस रिपोर्ट में.