यूजीसी (UGC) के विवादित नए नियमों (Equities Regulations 2026) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इन नियमों पर तत्काल प्रभाव से रोक (Stay) लगा दी है और आदेश दिया है कि फिलहाल 2012 वाले पुराने नियम ही लागू रहेंगे. सनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि नए नियमों की भाषा अस्पष्ट है और इनके दुरुपयोग की आशंका है, जिससे समाज में भेदभाव बढ़ सकता है. कोर्ट ने सवाल उठाया कि क्या भेदभाव सिर्फ SC/ST/OBC के साथ ही होता है? याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि ये नियम जनरल कैटेगरी के छात्रों के साथ 'रिवर्स डिस्क्रिमिनेशन' कर सकते हैं.