Mauganj Collector And SP Transferd: मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर पर गाज गिरी है. सरकार ने इन दोनों ही अफसरों को यहां से हटा दिया है. संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर और दिलीप कुमार सोनी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. #mauganj #mauganjnews #mauganjmurdercase #latestnews #breakingnews #mpnews #madhyapradeshnews #dispute #crimenews