Police Action in Mauganj: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में 15 मार्च को हुई भयानक हिंसा (Public Violence) के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है... युवक राहिल उर्फ सनी द्विवेदी की पीट-पीटकर हत्या और पुलिस अधिकारियों पर हमले की घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी बन गया है. हालात इतने गंभीर हैं कि अधिकांश ग्रामीण गांव छोड़कर जा चुके हैं, कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि कई न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा चुके हैं... ऐसे में ज्यादातर घरों के बाहर ताले लटके हुए नजर आ रहे हैं और मवेशियों को दाना-पानी पुलिस दे रही है. #mauganj #crimenews #dispute #mpcrimenews #breakingnews #mauganjpolice #mppolice