देवास (Dewas) जिले में स्थित माता टेकरी की पूरी दुनिया में मान्यता है. यहां रोज दूर- दूर से श्रद्धालु आते हैं. माता टेकरी (Mata Tekri) को देवीलोक बनाने के लिए भी कई बार कोशिश की गई है. लेकिन यहां प्रशासन की अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं की जान खतरे में है. मां चामुंडा (Mother Chamunda) के मंदिर के पास गोरखनाथ की धुनि की छत जर्जर हालत में है. आए दिन इस छत से पपड़ी टूट कर गिरती रहती है जिसके चलते श्रद्धालुओं के घायल होने का खतरा बना रहता है. वहीं दूसरी ओर मां के कुंड की हालत भी बेहद जर्जर है और चारों ओर गंदगी का अंबार पसरा हुआ है. अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आइए देखते हैं हमारे संवाददाता अरविंद चौकसे की ग्राउंड रिपोर्ट.