छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विभिन्न वन मंडलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है, जिससे हजारों हेक्टेयर जंगल खतरे में आ गए हैं. मरवाही वन मंडल (Marwahi Forest Region), जिसे एशिया का ग्रीन बेल्ट (Green Belt of Asia) कहा जाता है, भी इस आग की चपेट में है. पेंड्रा से बिलासपुर (Bilaspur) संभागीय मुख्यालय जाने वाले मार्ग के पास स्थित बंजारी घाट के शंकरगढ़ पहाड़ में बीते तीन दिनों से आग धधक रही है, जिसे बुझा पाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. यह इलाका अत्यंत दुर्गम और खड़ी पहाड़ी वाला क्षेत्र है, जहां आग पर काबू पाना आसान नहीं है. स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, यह आग तेंदूपत्ता और महुआ बीनने वालों द्वारा लगाई गई है, जो अब तेजी से फैलती जा रही है.