Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और साइबर क्राइम विंग ने दो फर्जी मैरिज ब्यूरो (कॉल सेंटर) का भंडाफोड़ किया है, जहां से 20 युवतियों को हिरासत में लिया है, जो कॉल सेंटर में काम कर रही थीं. वहीं, दो संचालिकाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों फर्जी कॉल सेंटर ठाठीपुर और द्वारिकाधीश मंदिर के पास संचालित हो रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों कॉल सेंटर mypartnerindia.com और uniquerishtey.com वेबसाइट के जरिए ठगी कर रहे थे. आरोपी गूगल से सुंदर लड़कियों के फोटो डाउनलोड कर कुंवारे युवकों को फंसाते थे. #marriagescam #gwaliornews #FakeMarriageBureau #cybercrime #mppolice #breakingnews #topnews #crimenews