पीएम मोदी ने आज मन की बात मासिक रेडियो प्रोग्राम की 119वी कड़ी को संबोधित किया. उन्होंने इस मन की बात कड़ी में नारी शक्ति पर बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महिला दिवस पर उनके सोशल अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी. पीएम मोदी ने देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाली महिलाओं को भी याद किया.