छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ के श्याम लाल ने 27 साल की अथक मेहनत और समर्पण से अपने गांव के लिए अकेले ही तालाब खोदकर एक मिसाल कायम की है। उनके इस प्रयास ने न केवल गांव के जल संकट को हल किया है, बल्कि ग्रामीणों को सामुदायिक विकास और मेहनत का महत्व भी सिखाया है.