मंदसौर (Mandsaur) के सीतामऊ शहर में स्थित हंडिया बाग गौशाला (Handiya Baag Gaushala) की है. इस गौशाला में 500 से अधिक गोवंशों को रखा जा रहा है. इनकी न सिर्फ यहां अच्छी देखभाल की जाती है, बल्कि घायल गोवंशों को लाने के लिए खास गौ एंबुलेंस भी यहां उपलब्ध है. गायों के इलाज के लिए एक आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है, जहां गंभीर और घायल गोवंशों का इलाज किया जाता है.