मंदसौर में साल 2041 के मास्टर प्लान को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है. कुमावत समाज के लोग पिछले दो दिनों से गांधी चौराहे पर धरने पर बैठे हैं और मास्टर प्लान में अपनी ग्रीन बेल्ट की ज़मीनों को शामिल करने पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका आरोप है कि यह मास्टर प्लान भेदभावपूर्ण तरीके से बनाया गया है और एक विशेष समाज को निशाना बनाया जा रहा है.