मंडला (Mandla) के कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) में वन्यजीव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तेंदुए के अवशेष बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने चीतल का शिकार करने के लिए जंगल में करंट वाले तार बिछाए थे, लेकिन इसकी चपेट में आकर एक तेंदुए की मौत हो गई. आरोपियों ने तेंदुए के कई अंग निकालकर बेच दिए और बाकी शव को दफना दिया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तेंदुए की हड्डियां बरामद कर ली हैं और दोनों को जेल भेज दिया है.