जशपुर (Jashpur) से एक बेहद दुखद और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ गणेश विसर्जन के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बगीचा इलाके में तेज रफ्तार कार ने गणेश विसर्जन में शामिल श्रद्धालुओं को बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.