महासमुंद (Mahasumand) की बेटी दिव्या रंगारी (Divya Rangari) ने देश का नाम रोशन किया है! U16 वुमेन एशिया कप 2025 (मलेशिया) में भारतीय बास्केटबॉल टीम ने ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है और इस ऐतिहासिक जीत में छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी दिव्या रंगारी का अहम योगदान रहा. NDTV से खास बातचीत में दिव्या ने अपनी जीत का सफर, संघर्ष और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा किया. देखिए कैसे इस छोटे शहर की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई!