Actor Puneet Issar: दिवंगत एक्टर पंकज धीर का 15 अगस्त को कैंसर से निधन हो गया. उन्हें फैंस बीआर चोपड़ा की महाभारत से जानते हैं. एक्टर के अचानक निधन ने बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सितारों को चौंका दिया. वहीं अब उनके महाभारत में को स्टार रहे एक्टर पुनीत इस्सर ने शोक व्यक्त किया और पंकज धीर के साथ बिताए पल को याद किया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पुनीत इस्सर ने महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाया था, जो कि काफी पॉपुलर था. वहीं पंकज धीर ने महाभारत में कर्ण का किरदार निभाया था. #bollywood #pankajdheer #puneetissar #breakingnews #mpnews #entertainment