Madhya Praesh News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा कि मई 2023 में आयोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Higher Secondary Teacher Eligibility Test) में शामिल उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का लाभ दिया जाए. दरअसल सरकार ने 18 सितंबर 2022 को एक परिपत्र जारी करते हुए कोविड-19 जैसी आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट का प्रावधान किया था. चीफ जस्टिस ने कहा कि इस परिपत्र के बाद मई 2023 में उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए जारी विज्ञापन को पहला विज्ञापन माना जाएगा.