मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विकास को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है. हर घर शौचालय और पानी की व्यवस्था की बात करती है. लेकिन जमीनी हकीकत पर सरकार के दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) ज़िले की है जहां की सड़कों से मानों विकास कहीं गुम हो गया है. ज़िले में किस कदर बदहाली का नज़ारा है....इस बात का अंदाज़ा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. तस्वीर जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अंदर आने वाले वार्ड नंबर 24 की है. जहां बड़ी तादाद में आदिवासी परिवार रहते हैं. इस आदिवासी बस्ती को इलाके में शहराने के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां की तस्वीर देखकर आपको एहसास होगा कि आदिवासी किस तरह से बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं #shivpurivideonews #madhyapradeshnews #cmshivrajsinghnews