Dhar Bhojshala News: 8 हजार जवान तैनात, भोजशाला में आज Puja और Namaz साथ-साथ

  • 11:57
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2026

Dhar Bhojshala Namaz and Puja: मध्य प्रदेश के धार की करते हैं आज भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों एक-साथ होती दिखेगी। मौका बसंत पंचमी का है। ऐसे में हिंदू समाज ने पूरे दिन अखंड पूजा करने की मांग की थी तो मुस्लिम समाज भी जुमे की नमाज पढ़ने पर अड़ा था। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों ही पक्षों को नाराज न करते हुए बीच का रास्ता निकाला। आज एक तरफ हिंदू दिनभर मां सरस्वती की पूजा करेंगे तो मुस्लिम दोपहर 1 से 3 बजे तक नमाज पढ़ेंगे। हालांकि दोनों पक्षों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे और मुस्लिम समाज को पास का इंतजाम किया जाएगा जिससे कोई परेशानी न हो। इन सबको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए धार में करीब 8 हजार पुलिसबल तैनात है। #DharBhojshala #BasantPanchami2026 #BhojshalaControversy #MPNews #BreakingNews #DharNews #SaraswatiPuja #JumaNamaz

संबंधित वीडियो