पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में MBBS के इंटर्न स्टूडेंट न केवल हड़ताल (Strike) पर हैं, बल्कि हल्ला बोलकर सरकार (MP Government) के कान खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि इनकी मांगे मान ली गई हैं और उनका वेतन यानी स्टाइपेंड बढ़ा दिया गया है. लेकिन भविष्य के ये डॉक्टर फिर भी नाखुश हैं. इनका कहना है कि सरकार ने उनके साथ मजाक किया है. 2021 से इनका इंक्रीमेंट लंबित था, जिसे सरकार ने घोषित किया है. उसमें इन इंटर्न MBBS के छात्रों के मासिक वेतन में ₹500 महीना यानी 15 रुपए रोज की वृद्धि हुई है. नाराज बच्चों का कहना है कि जो होना ना होना बराबर है. #madhyapradeshnews #mpnews #juniordoctors #mpdoctors #juniordoctorsprotest #doctorprotest #mpnews #latestnewsinhind