मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा देश के महानगरों में रोड-शो (Road Show)और प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव (Regional Industry Conclave) की पहल से निवेश की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इनके माध्यम से दो लाख 45 हजार 256 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इससे तीन लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे.