Love Jihad Funding Case:लव जिहाद की फंडिंग, Police गिरफ्त में कादरी, खुलेंगे अनवर के कारनामे! Indore

  • 4:15
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Love Jihad Funding Case: लव जिहाद और दुष्कर्म के गंभीर आरोपों में महीनों से फरार चल रहा कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया है! शुक्रवार को उसने इंदौर जिला कोर्ट में नाटकीय अंदाज में सरेंडर कर दिया। अदालत में पेश होने से पहले कादरी ने अपना हुलिया पूरी तरह बदल लिया था - दाढ़ी और मूंछ कटवाकर वह पहचान में नहीं आ रहा था। जैसे ही वह कोर्ट पहुंचा, भीड़ का गुस्सा भड़क उठा और कुछ लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने तुरंत नाकाम कर दिया। इस वीडियो में जानें इस हाई-प्रोफाइल मामले की पूरी जानकारी, कादरी का सरेंडर और कोर्ट परिसर में पैदा हुआ तनाव।

संबंधित वीडियो