Love Jihad Case Indore: 8 दिन की Police रिमांड में Anwar Qadri, खुलेंगे ये बड़े राज! MP Top News

  • 27:58
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2025

Love Jihad Case Indore: लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने शुक्रवार सुबह वकील की वेशभूषा में जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया, इस दौरान उसने दाढ़ी और मूंछ भी कटवा ली थी कादरी पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने वाली थी, उससे पहले ही उसने सरेंडर कर दिया है, पुलिस ने अनवर की गिरफ्तारी कर 8 दिन का रिमांड मांगा है. अनवर पर आरोप है कि उसने हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करवाया और लव जिहाद के आरोपियों को फंडिंग की. #anwarkadri #latestnews #breakingnews #indorenews #madhyapradeshnews #lovejihadcase

संबंधित वीडियो