Indore News: इंदौर( Indore ) में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है.आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के खिलाफ छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई इंदौर के अलंकार पैलेस स्थित उनके आवास सहित धार जिले के मानपुर और अन्य कुल पांच ठिकानों पर एक्शन लिया गया है. #IndoreNews, #LokayuktaPolice, #AntiCorruption, #IllegalAssets, #KaniramMandloi, #CooperativeSociety, #Raid, #DharDistrict, #Manpur, #GovernmentCorruption, #AssetInvestigation, #MadhyaPradeshNews