Lok Sabha Security Breach: सुरक्षा में सेंध पर कांग्रेस के सवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिया ये जवाब

  • 6:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2023
Lok Sabha Security Breach: संसद पर हमले की बरसी के दिन ही संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. दरअसल, बुधवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा (Lok Sabha )में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली गैस का स्प्रे करने लगे. इसके बाद इनमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर (lok sabha speaker) की कुर्सी की तरफ दौड़ने लगा. इन आरोपियों के सदन में कूदने के बाद वहां मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया. इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि घटना की जांच हो रही है. दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और इनके पास से सभी तरह की सामग्री को जब्त कर लिया गया है. #ombirla #parliamentwintersession2023 ##parliamentattack

संबंधित वीडियो