Lok Sabha Election 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया Vs यादवेंद्र सिंह, गुना की जनता ने चुन लिया नेता? |MP


एमपी की लोकसभा सीट गुना पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) और यादवेंद्र सिंह (Yadvendra Singh) के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां मतदान हो चुका है. अब सवाल है कि गुना (Guna) की जनता ने किन मुद्दों पर पर और क्या सोचकर वोट दिया. इसी को लेकर NDTV ने गुना के लोगों से बात की है. सुनिए क्या कुछ कहा.

संबंधित वीडियो