मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के लवकुश नगर (Lavkush Nagar ) को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में नगर और क्षेत्र वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सुबह से ही बाजार पूरी तरह से बंद था. छोटे-बड़े सभी दुकानदारों से लेकर व्यापारी व नगर और क्षेत्र वासियों ने एक स्वर में जिला बनाए जाने की मांग रखी. आपको बता दें बीती देर शाम भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा लवकुश नगर पहुंची थी और नए बस स्टैंड पर भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र शुक्ल ने जनसभा को संबोधित किया था.