गुना (Guna) में प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गाड़ी का ग्रामीणों ने घेराव किया. दरअसल, धरनावदा गांव में कुएं में जहरीली गैस (Poisonous Gas) के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मंत्री मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की, लेकिन मंत्री ने कोई आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे उच्च स्तर पर बात करेंगे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मंत्री को वहां से निकाला.