MP Top News: ऐतिहासिक ग्वालियर फोर्ट को होटल में तब्दील किए जाने के कयासों पर एमपी के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा है कि ये कोरी अफवाह और सरकार ग्वालियर फोर्ट को होटल में तब्दील करने नहीं जा रही है.. लोधी ने कहा कि ग्वालियर फोर्ट वर्ल्ड हेरिटेज साइट है.. इसके साथ ही उन्होंने सिंहस्थ में टेंडरों के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों पर भी जवाब दिया है.. हमारी संवाददाता निहारिका शर्मा ने धर्मेंद्र लोधी से बात की है। #madhyapradesh #breakingnews #mpnews #gwaliornews #gwaliorfort #mpcg