CM Vishnu Deo Sai से सुनिए AI Data Center Park से कैसे होगा फायदा

AI Data Center Park Nava Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) 3 मई 2025 को अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 एआई डेटा सेंटर पार्क (AI Data Center Park) का भूमिपूजन करेंगे. इस एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी, यह 13.5 एकड़ मेंहोगा. इसमें 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकानामिक जोन के विकास के लिए होगा. उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में डाटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की बुनियाद डाटा सेंटर (Data Center) पर होती है. 

संबंधित वीडियो