इंदौर में वकीलों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है। रीगल स्थित पुराने एसपी ऑफिस में आठ से अधिक थानों के पुलिस बल को एकत्रित किया गया है। शनिवार को हुए हंगामे के बाद में अभी तक वकीलों पर तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। शनिवार को तुकोगंज क्षेत्र में वकीलों ने चक्काजाम किया था और थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई भी की थी।