Laapataa Ladies In Oscar 2025 : 'लापता लेडीज' की पूरी कहानी कैसे पहुंची Sehore से Oscar

  • 23:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2024

laapataa Ladies In Oscar 2025: फिल्म लापता लेडीज (laapataa Ladies) की ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है. बता दें, इस फिल्म को किरण राव (Kiran Rao) ने डायरेक्ट किया है. जहां इस फिल्म की शूटिंग सीहोर (Sehore) और उसके आसपास के इलाकों में हुई है. इन दिनों हमारा मध्यप्रदेश फिल्म मेकर्स (Madhya Pradesh Film Makers) की पहली पसंद बना हुआ है. जहां काफी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में और सीरीज यहां शूट हो रही हैं. दूसरी तरफ एनडीटीवी ने उन जगहों का एक्सप्लोर किया जहां फिल्म लापता लेडीज को शूट किया गया है.

संबंधित वीडियो