'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2' जल्द होगा खत्म? Kamalika Guha का खुलासा

  • 12:28
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2025

Kamalika Guha With NDTV: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) ने स्टार प्लस पर अपना कब्जा जमा लिया है. बता दें, यह शो सबसे हाईएस्ट टीआरपी पर चल रहा है. शो की सभी कास्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के अलावा एक्ट्रेस कमलिका गुहा ठाकुरता (Kamalika Guha Thakurta) ने भी गायत्री के किरदार में वापसी की है. हाल ही में उन्होंने NDTV से अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. #kyukisaasbhikabhibahuthi #kyukisaasbhikabhibahuthi2 #kamalikaguha #indiantvserials #smritiirani

संबंधित वीडियो