Kuno National Park: गेट खुलते ही चीतों ने लगाई दौड़, CM Mohan ने कूनो में छोड़े 5 चीते | MP News

  • 0:54
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचे. जहां उन्होंने कूनो की टीम के साथ मिलकर 5 चीतों को खुले जंगल में छोड़ दिया है. छोड़े गए चीतों में 2 वयस्क और 3 शावक शामिल हैं. खास बात यह है कि छोड़े गये तीनों शावक भारत की धरती कूनो में ही ही जन्मे थे. अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 7 हो गई है. 

संबंधित वीडियो