Kullu Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को जमकर बारिश हुई है। राजधानी शिमला के रामपुर में बादल भी फटा है। रामपुर के पास जगातखाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहनों के बहने की आशंका है। मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। #shimlanews #cloudburst #kullu #breakingnews #weather #weatherupdate #himachalpradesh