Kishore Kumar Birthday: किशोर कुमार थे उसूलों के पक्के, लेकिन लता मंगेशकर के सामने डर जाते थे

  • 19:10
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2024

 

Kishore Kumar Birthday: किशोर कुमार की आज यानी 4 अगस्त को 95वीं बर्थ एनिवर्सरी (Kishore Kumar Birth Anniversary) है, जिसके चलते फैंस और सेलेब्स उन्हें याद करते हुए नजर आ रहे हैं. दिग्गज सिंगर और एक्टर उन हरफनमौला कलाकारों में से एक हैं, जो अपने गाने ही नहीं बल्कि बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. वह अपनी पीछे गायकी की समृद्ध विरासत छोड़ गए. उनकी गायकी कमाल थी तो योडलिंग का तो जवाब नहीं. इस कलाकार को ताउम्र किसी से डर नहीं लगा. देश की पीएम इंदिरा गांधी तक को न कहने की हिम्मत दिखाई लेकिन इसी कलाकार को लता दीदी की एक बात डराती थी!

संबंधित वीडियो