मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर आ रही है. यहां देर रात शराब दुकान के सेस्समैन का अपहरण हो गया. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति मच गई. बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, इसके बाद बदमाशों ने सैल्मैन के साथ मारपीट की. फिर उसका अपहरण कर अपने साथ लेते गए.