Khargone Devuthni Ekadashi: धूम धाम से मनाई गई मांनर्मदा की 50वीं लघु पंचकोशी यात्रा

  • 9:04
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2024

Panchkoshi Yatra: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) के ओंकारेश्वर के दक्षिणी तट स्थित ममलेश्वर (Mamleshwar) ज्योतिर्लिंग से पूजा अर्चना कर सुबह चार बजे हजारों पंचकोशी यात्री पैदल जंगल के रास्ते से निकले और छोटे-छोटे गांवों से होकर सुबह नौ बजे सनावद पहुंचे. पंचकोशी यात्रियों ने सर्वोपर अपने सामान की गठरी रखकर भजन कीर्तन करते हुए यात्रा का आनंद ले रहे थे. इस यात्रा में मालवा और निमाड़ के अधिकांश वृद्ध महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. इस बार यात्रा में डॉक्टर और बुद्धिजीवी महिलाएं भी यात्रा का आनंद ले रही थी. पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा की तैयारी में बड़वाह झोन के सभी थानों का बल व्यवस्था में लगा रखा है.

संबंधित वीडियो