Kabirdham Hindi News: कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा (Kawardha Collector Gopal Sharma) का वायरल हुए वीडियो का मामला अब गरमा गया है. कलेक्टर जिला पंचायत (Jila Panchayat) में देर से आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़कर सजा देते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को तालिबानी मानसिकता करार देते हुए राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है. #kawardha #colletor #breakingnews #chhattisgarhnews #viralvideo #collectorgopal