कवर्धा में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने 4 महीने तक दर्जनों डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से ठगी की। ये ठग स्वास्थ्य सचिव का निजी सचिव बनकर सबको डराते रहे और ब्लैकमेल करते रहे। अनुमान है कि इस दौरान सरकारी डॉक्टरों से लाखों रुपये ठग लिए गए। उनके खिलाफ शिकायतें होने की बात कहकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता रहा। यह मामला बहुत ही गंभीर है और पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.