MP News: कटनी जिले के बहोरीबंद थाने से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़खेरा गांव के रहने वाले एक किसान ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मामले में गौर करने वाली बात है कि किसान का कहना है कि पुलिसवालों ने बिना किसी वजह के उसके साथ मारपीट की. पीड़ित किसान का नाम अजय लोधी है. किसान का आरोप है कि जब वह खेत से घर लौट रहा था, तब पुलिसकर्मियों ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की. अजय लोधी ने बताया कि वह खेत में पानी लगाकर घर लौट रहा था. रास्ते में डायल 100 की गाड़ी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वजह के उसे लाठी से पीटा.