आशा मालविया (Asha Malviya) ने 24 जून को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से साइकिल यात्रा शुरू की और अब कटनी पहुँच गई हैं. उनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाना है. उन्होंने बताया कि उन्होंने 16,580 किलोमीटर की यात्रा पूरी की, जिसमें कारगिल और सियाचिन शामिल हैं. आशा ने कहा, "युवाओं को देशभक्ति का भाव अपनाना चाहिए." उन्होंने भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सहायता से यात्रा आसान हो गई.