कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा गांव में हुए दंपती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात खेत में सो रहे लल्लूराम कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. सुबह जब ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस के साथ जबलपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू की.